भोपाल।शहर की पिपलानी पुलिस ने एक ट्रैक्टर चोर को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि मिसरोद टोल नाका के पास एक चाय की गुमटी पर एक युवक ट्रैक्टर सस्ते दाम में बेचने की बात कर रहा है. साथ ही संदिग्ध भी लग रहा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले आरोपी को ट्रैक्टर समेत किया गिरफ्तार - Misrod toll naka
भोपाल की पिपलानी पुलिस ने एक ट्रैक्टर चोर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी रायसेन का रहने वाला है. वहीं वो शहर से ट्रैक्टर चोरी कर रायसेन चला जाता था.
सूचना के चलते पुलिस ने जब उस युवक के बारे में जानकारी ली तो पुलिस को मालूम हुआ कि पिपलानी में एक ट्रैक्टर चोरी की घटना घटित हो चुकी है. जिसमें पुलिस ने FIR दर्ज की है. वहीं पुलिस ने पाया कि ये युवक वही ट्रैक्टर बेचने की बात कर रहा है जो पहले चोरी हो चुका है. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है. वहीं पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में पाया कि आरोपी के पास मास्टर स्विच है, जिसके चलते वह ट्रैक्टरों की चोरी कर लेता है. वहीं पुलिस ने वह चाबी आरोपी से बरामद कर ली है.
आरोपी रायसेन जिला का रहने वाला है. जिसका नाम रोहित लोवंशी बताया जा रहा है. वह चोरी करके रायसेन चला जाता था. फिर मिसरोद आकर ट्रैक्टर को बेचने का काम करता था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मिसरोद टोल नाके के पास से आरोपी को योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करके पकड़ा है.