भोपाल। बीते दिनों इंजीनियरिंग छात्रों की हत्या करने वाले पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें दो नाबालिग और तीन बालिग आरोपी हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी रेलवे स्टेशन के पास हैं और कुछ घर पर हैं. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इंजीनियरिंग छात्रों की हत्या करने वाले दो नाबालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार - engineering students murder
राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में इंजीनियरिंग छात्रों की हत्या करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें दो आरोपी नाबालिग हैं.
बताया जा रहा है कि बीते दिनों राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र की नवजीवन कॉलोनी में रात को करीब 11:30 बजे आरोपियों ने छात्रों से शराब के लिए पैसे की मांग की थी, लेकिन छात्रों ने पैसे देने से इनकार कर दिया था. इस बात से नाराज आरोपियों ने दोनों छात्रों की निर्मम हत्या कर मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद इन सभी पांचों आरोपियों को पुलिस तलाश रही थी.
सभी आरोपी छोला मंदिर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और दोनों छात्रों की हत्या करने के बाद फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने वीरू उर्फ वीरेंद्र भारती उम्र 21 साल, अखिलेश मेहरा उम्र 19 साल, छोटू उर्फ भरत विश्वकर्मा उम्र 21 साल को गिरफ्तार किया है, इनके साथ दो नाबालिग आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.