भोपाल। राजधानी में जहांगीराबाद पुलिस ने निर्मल जैन नाम के बिल्डर को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. बिल्डर पर 18 दिन पहले धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद से बिल्डर फरार चल रहा था. वहीं टीटी नगर पुलिस ने बिल्डर के ठिकाने पर दबिश दी थी. जिसे जहांगीराबाद पुलिस थाना लाया गया.
धोखाधड़ी के मामले में फरार बिल्डर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - 8 लाख रूपये की धोखाधड़ी
राजधानी भोपाल में जहांगीराबाद पुलिस ने निर्मल जैन नाम के बिल्डर को 8 लाख रूपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है.
दरअसल बिल्डर निर्मल जैन ने अपनी 2 एकड़ जमीन बेची थी. जिसमें 8लाख रूपये फरियादी से लिए थे और जमीन दूसरे व्यक्तियों के नाम कर दी थी. जिसके बाद फरियादी ने जहांगीराबाद थाने में बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. टीटी नगर पुलिस ने सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद कार्रवाई करते हुए बिल्डर निर्मल जैन को हिरासत में ले लिया.
वहीं सूचना मिलते ही जहांगीराबाद पुलिस टीटी नगर थाने पहुंची और आरोपी निर्मल जैन को जहांगीराबाद थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें शुक्रवार को सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के सभी आला अधिकारियों को भू माफिया पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.