भोपाल।अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आबकारी विभाग और भोपाल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. ग्राम सोनकच्छ बिजौरा और आस-पास के नदी नालों में सघन सर्च कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 3,350 किलोग्राम महुआ लहान और 340 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब बरामद की, जिसमें लहान को विधिवत नष्टीकरण कराया गया. बरामद की गई अवैध शराब की बाजारी कीमत डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
पुलिस को कई दिनों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब निर्माण की शिकायतें मिल रही थी. मुखबिर से मिली सूचना पर चिन्हित जगह पर छापेमार कार्रवाई की गई. जिसमें कुल 10 लोगों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए. रिहायशी घरों, आस-पास की सरकारी जमीन और नालों के किनारे जमीन के नीचे दबाकर फर्मेंटेसन के लिए सड़ाई जा रही अवैध शराब को जब्त किया.