भोपाल। आईपीएल सट्टे से जुड़े मामले में परतें खुलती हुई दिखाई दे रही हैं. पुलिस और आयकर विभाग ने अशोक गार्डन स्थित वर्धमान कॉलोनी में शारदा निलानी के घर पर छापामार कार्रवाई की है. खुलासा हुआ है कि दुबई में रहने वाला गिरीश तलरेजा भोपाल में सट्टा चला रहा था.
IPL सट्टा किंग के गुर्गे के घर छापा, एक करोड़ से अधिक का कैश बरामद - छापा
भोपाल पुलिस और आयकर विभाग ने आईपीएल सट्टे पर शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरीश तलरेजा का पर्दाफाश किया है, जो दुबई में बैठ कर भोपाल में सट्टा चलाता है.
दरअसल, चार दिन पहले भोपाल पुलिस ने 7 जगहों पर एक साथ छापा मारा था, जिसमें करोड़ों की बेनामी संपत्ति और सट्टे का हिसाब बरामद हुआ था. इसी कड़ी में पुलिस ने गिरीश तलरेजा के गुर्गे शारदा निलानी के घर छापा मारा है. यहां से पुलिस को एक करोड़ 21 लाख रुपए कैश और करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं.
बताया जा रहा है कि गिरीश तलरेजा का पूरा कारोबार 500 करोड़ का है. जैसे-जैसे कार्रवाई आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे कई लोगों के बेनकाब होने की संभावना है. फिलहाल पुलिस गिरीश तक पहुंचे की कोशिश कर रही है.