मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: मिलावटखोरों के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 900 बोरी नकली सीमेंट जब्त - adulterated cement producers

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिलावट खोरी के खिलाफ जंग लड़ने का निर्देश दिया है. जिसके तहत क्राइम ब्रांच पुलिस ने नकली ब्रांड की सीमेंट बनाने वाली दो कंपनियों पर छापामार कार्रवाई की है. जहां से पुलिस ने नकली ब्रांड की 900 बोरी सीमेंट जब्त की है.

bhopal
मिलावटखोरों के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Dec 11, 2020, 7:29 AM IST

Updated : Dec 11, 2020, 7:50 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर में गुंडा-माफिया और खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उसके बाद से सभी एजेंसियों ने मिलावट खोरी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. जहां क्राइम ब्रांच पुलिस ने राजधानी भोपाल के सूखी सेवनिया क्षेत्र में दो सीमेंट बनाने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की है. यह कंपनियां नामी कंपनियों के नाम पर सीमेंट बनाकर और मार्केट में बेचने का काम करती थी. इनके खिलाफ कॉपीराइट ट्रेडमार्क एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

मिलावटखोरों के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस की बड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें:- उज्जैन: मिलावटखोरों और अवैध कॉलोनियां काटने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जानिए पूरा मामला

नकली ब्रांड की 900 बोरी सीमेंट जब्त

एएसपी क्राइम गोपाल धाकड़ ने बताया कि छापामार कार्रवाई में नकली ब्रांड की 900 बोरी सीमेंट जब्त की गई है और इन कंपनियों के मैनेजर और कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है. जिस फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है, उन फैक्ट्रियों में नकली सीमेंट की बोरियां भी पाई गई हैं. यह बोरियां मार्केट से खरीदी जाती थीं और भरी हुई 900 बोरियां अतिरिक्त पाई गई हैं. इनमें सीमेंट बनाने वाली ब्रांडेड कंपनियों के नाम और सील लगे हुए थे. हालांकि अभी भी मामले की जांच जारी है और भी खुलासे होने की संभावना है.

900 बोरी नकली सीमेंट जब्त
Last Updated : Dec 11, 2020, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details