मध्य प्रदेश

madhya pradesh

PM Narendra Modi Visit: प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

By

Published : Nov 13, 2021, 5:26 PM IST

पीएम मोदी के 15 नवंबर के दौरे को लेकर शनिवार को भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister in charge Bhupendra Singh) ने समीक्षा बैठक ली. जिसमें भोपाल आयुक्त, भोपाल डीआरएम, भोपाल डायरेक्टर एयरपोर्ट अथॉरिटी, भोपाल विद्युत विभाग, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे.

Urban Administration Minister Bhupendra Singh
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के एक दिवसीय दौरे को लेकर भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister in charge Bhupendra Singh) ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की. इस बैठक में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Bhopal MP Pragya Thakur), मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang), कलेक्टर भोपाल, डीआजी भोपाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मंत्री भुपेंद्र सिंह ने लोगों की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया.

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर समीक्षा बैठक

पीएम मोदी की सभा के दौरानमध्य प्रदेश के 11 जिलों से 27 हजार लोग भोपाल आ रहे है. जिनको भोपाल के 24 विभिन्न स्कूलों और संस्थानों में रोकने की व्यवस्था की गई है. सबसे ज्यादा 5000 आदिवासी अलीराजपुर से आ रहे हैं. जिनके रुकने, भोजन और उनको कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने की व्यवस्था और सभी तरह की व्यवस्थाओं के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में भूपेंद्र सिंह ने सभी अधिकारियों को वन टू वन निर्देश दिए.

Narendra Modi Bhopal Visit: भोपाल में 3 घंटे 55 मिनट रहेंगे पीएम, 60 घंटे लॉक रहेगा जंबूरी मैदान

भोपाल में 3 घंटे 55 मिनट रहेंगे पीएम मोदी

15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम (Janjati Gaurav Diwas Program) में शरीक होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भोपाल आएंगे. पीएम मोदी भोपाल में 3 घंटे 55 मिनट तक रहंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन (Rani Kamlapati Railway Station Inaugurated) भी करेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से जंबूरी मैदान को 60 घंटे तक बंद रखा जाएगा.

15 नवंबर को भोपाल में 4 घंटे रहेंगे PM MODI, सिक्युरिटी को लेकर कलेक्टर ने जारी किए आदेश, आप भी जान लें

ABOUT THE AUTHOR

...view details