भोपाल। राजधानी के लिए एकबार फिर बड़ा दिन था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 5 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाया. इस दौरान उन्हें देखने के लिए आम जनता खासी उत्साहित थी. दरअसल, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 की तरफ लगे डोम में सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. ये महिलाएं भोपाल के ग्रामीण इलाकों से पीएम नरेंद्र मोदी और वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ को देखने के लिए आई थीं. इनसे ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि वंदे भारत ट्रेन में एक बार बैठना चाहते हैं.
वहीं, इस दौरान ग्रामीण इलाकों से आई महिलाओं ने कहा कि वो पीएम मोदी को करीब से देखना चाहती हैं. यहां बड़ी संख्या में स्टूडेंट भी आए थे. सुबह 7 बजे से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. इस प्लेटफॉर्म की तरफ सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे. क्योंकि यहीं से प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 और 4-5 तक जाने का रास्ता बनाया गया था. यहां दर्शकों के लिए 2 डोम के भीतर एक बड़ी LED स्क्रीन लगाई गई थी और लाइव प्रसारण के इंतजाम किए गए थे. जबलपुर से आए पीयूष ने कहा कि जब वंदे भारत एक्सप्रेस देश में शुरू हुई तो उनका भी सपना था कि उनके गृह जिले तक ट्रेन चले और आखिरकार यह सपना पूरा हो रहा है. अब जल्दी ही अपने शहर वो वंदे भारत ट्रेन में बैठकर जा सकेंगे.
क्या है महिलाओं का सपना:भोपाल पहुंची महिलाओं का कहना था कि बस वो एक बार पीएम मोदी को करीब से देखना चाहती हैं. साथ ही वो उनसे बात करना चाहती हैं. हालांकि भीड़ और बारिश की वजह से यह संभव ना हो सका. मगर पीएम इनके पास से गुजरे तो वो काफी खुश हो गईं. उनका कहना था कि मिलकर बात भले ही ना हुई मगर देश के पीएम को करीब से देखने की हसरत पूरी जरुर हो गई.