मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi in Bhopal: ग्रामीण इलाके की महिलाओं का है PM नरेंद्र मोदी को लेकर खास सपना, बताया करीब जाएंगी तो क्या करेंगी - bhopal rural women wish from narendra modi

भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र दिए, वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया. इस मौके पर उन्हे देखने ग्रामीण क्षेत्र से महिलाओं की पूरी फौज भी पहुंची. ये बात अलग है कि उन्हे सुनने आने वाली महिलाओं की एक खास हसरत थी जिसका खुलकर इजहार किया. जानें आखिर क्या थी वो एक हसरत थी जो महिलाओं को पीएम से मिलने गांव से भोपाल ले आई.

PM Modi In Bhopal
पीएम मोदी को करीब से देखती हैं महिलाएं

By

Published : Jun 27, 2023, 4:53 PM IST

पीएम मोदी को देखती महिलाओं ने क्या कहा

भोपाल। राजधानी के लिए एकबार फिर बड़ा दिन था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 5 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाया. इस दौरान उन्हें देखने के लिए आम जनता खासी उत्साहित थी. दरअसल, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 की तरफ लगे डोम में सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. ये महिलाएं भोपाल के ग्रामीण इलाकों से पीएम नरेंद्र मोदी और वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ को देखने के लिए आई थीं. इनसे ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि वंदे भारत ट्रेन में एक बार बैठना चाहते हैं.

वहीं, इस दौरान ग्रामीण इलाकों से आई महिलाओं ने कहा कि वो पीएम मोदी को करीब से देखना चाहती हैं. यहां बड़ी संख्या में स्टूडेंट भी आए थे. सुबह 7 बजे से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. इस प्लेटफॉर्म की तरफ सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे. क्योंकि यहीं से प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 और 4-5 तक जाने का रास्ता बनाया गया था. यहां दर्शकों के लिए 2 डोम के भीतर एक बड़ी LED स्क्रीन लगाई गई थी और लाइव प्रसारण के इंतजाम किए गए थे. जबलपुर से आए पीयूष ने कहा कि जब वंदे भारत एक्सप्रेस देश में शुरू हुई तो उनका भी सपना था कि उनके गृह जिले तक ट्रेन चले और आखिरकार यह सपना पूरा हो रहा है. अब जल्दी ही अपने शहर वो वंदे भारत ट्रेन में बैठकर जा सकेंगे.

क्या है महिलाओं का सपना:भोपाल पहुंची महिलाओं का कहना था कि बस वो एक बार पीएम मोदी को करीब से देखना चाहती हैं. साथ ही वो उनसे बात करना चाहती हैं. हालांकि भीड़ और बारिश की वजह से यह संभव ना हो सका. मगर पीएम इनके पास से गुजरे तो वो काफी खुश हो गईं. उनका कहना था कि मिलकर बात भले ही ना हुई मगर देश के पीएम को करीब से देखने की हसरत पूरी जरुर हो गई.

5 ट्रेन को दिखाई हरी झंडीः प्रधानमंत्री मोदी ने प्लेटफार्म नंबर एक से एक के बाद 5 ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इनमें से 3 ट्रेन को वर्चुअली और 2 ट्रेन को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाई. उन्हें देखने के लिए आए दर्शकों को प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर बैठाया गया था. जब कार्यक्रम के बाद दर्शक बाहर आए तो ईटीवी भारत ने उनसे चर्चा की और उनके अनुभव पूछे तो जवाब मिला कि बहुत खुशी हुई कि नरेंद्र मोदी को इतने करीब से देखा. वहींं, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बताया कि इतनी तेज गति की ट्रेन को शुरू होते देख उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि उनका देश तरक्की कर रहा है.

बारिश में पीएम मोदी को देखने भोपाल आई भीड़

ये भी पढ़ें :-

कार्यक्रम खत्म होने के बाद लगा जामःवहीं, रानी कमलापति स्टेशन पर कार्यक्रम खत्म होने के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान भारी भरकम जाम के बीच संघर्ष करते नजर आए. दरअसल प्लेटफार्म नंबर 5 की तरफ सरकारी बसों और कारों को सड़क किनारे ही पार्क कर दिया गया. इसके बाद जब कार्यक्रम से लोग निकले तो इन बसों को सड़क पर खड़े करके यात्रियों को बैठाना शुरू कर दिया. इससे जाम की स्थिति बन गई. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 तरफ तो पुलिस के जवान थे, लेकिन नाके के पास कोई जवान मौजूद नहीं था. यहां डीआरएम ऑफिस के सामने रांग साइड से गाड़ियां आ जा रही थी. इसी प्रकार कस्तूरबा अस्पताल के पास भी जाम लग गया और यहां भी कोई जवान मौजूद नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details