भोपाल।कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश सरकार अपने राजस्व बढ़ाने को लेकर नित नए प्रयोग कर रही है और इस बार सरकार ने सीधे जनता की जेब पर भार डालते हुए डीजल पेट्रोल पर अतिरिक्त टैक्स लगाया है. दरअसल मध्य प्रदेश सरकार ने 1 रुपया सेस लगाया है. जिसके चलते अब डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. जिसके बाद पेट्रोल 82.01 प्रति लीटर और डीजल 72.80 लीटर हो गया है.
मध्य प्रदेश में पिछले 5 दिनों में लगातार डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. माना जा रहा है मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए डीजल और पेट्रोल पर अतिरिक्त सेस लगाया है. फिलहाल मध्यप्रदेश में पेट्रोल पर 4.50 और डीजल पर 3.00 सेस हो गया है.