भोपाल। केंद्रीय बजट में कटौती से मिले झटके के बाद प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने संकेत दिए हैं कि आगामी बजट में आम लोगों पर टैक्स का भार नहीं बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी जीरो टैक्स का बजट आया था और इस बार भी हमारी कोशिश है कि वैकल्पिक तरीके से राजस्व बढ़ाया जाए. वित्त मंत्री ने कहा कि जो योजनाएं सिर्फ कागजों पर चल रही हैं, उन्हें बंद किए जाने की कार्रवाई की जा रही है.
वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि ऐसी कई योजनाएं संचालित हो रही हैं जिनके बेहतर परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनका आम लोगों को फायदा नहीं मिल रहा है. ऐसी योजनाओं को सिर्फ कागज पर चलाने की कोई आवश्यकता नहीं है, इसके लिए ऐसी तमाम योजनाओं की समीक्षा की जा रही है और मुझे लगता है कि ऐसी योजनाएं बंद की जानी चाहिए.