भोपाल। कोरोना काल में बीएचईएल राजधानी के हॉस्पिटलों में भर्ती मरीजों के लिए सबसे बड़ा ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का केंद्र है. यहां रात 12 बजे तकरीबन 100 से अधिक वाहनों को लेकर लोग अपने नंबर के आने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सीजन ले जा सकें.
रात 12 बजे से BHEL गेट पर ऑक्सीजन के इंतजार में खड़े लोग - ऑक्सीजन उपलब्ध
बीएचएल गेट पर रात 12 बजे से तकरीबन 100 से अधिक वाहनों को लेकर लोग ऑक्सीजन के इंतजार में खड़े है.
ऑक्सीजन के इंतजार में खड़े लोग
अस्पताल की 'सांस' थमने से पहले पहुंचे मंत्री-अधिकारी, रात भर मची रही अफरातफरी
लिहाजा अस्पताल संचालक आवश्यकता से पहले ऑक्सीजन के लिए लोगों को लाइन में लगा रहे हैं. कुछ तत्काल आवश्यकता वाले लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है.