भोपाल। कमलनाथ सरकार ने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि पहले प्रदेश में हत्या और अपहरण जैसी वारदातों में शामिल रहने वाले बीजेपी के लोग मिलावटखोरी के धंधे में भी शामिल हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ मामलों में धरपकड़ हुई है. जिसमें बीजेपी के नेता प्रदेश की जनता को मिलावटी खाद्य सामग्री परोस रहे हैं.
दरअसल मिलावटखोरी के खिलाफ प्रदेश सरकार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत प्रदेश भर में मिलावट के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. जिसके चलते मिलावटखोरी के धंधे में कई आरोपियों का नाम सामने आये था. साथ ही उज्जैन में मिलावटी घी के मामले में कार्रवाई की गई. जिसमें एक भाजपा के नेता को पकड़ा गया था और उस पर रासुका की कार्रवाई की गई थी. यह नेता 2017 में भी मिलावट खोरी के आरोप में पकड़ा गया था. लेकिन केंद्र की सरकार ने व्यक्ति पर लगाए गए रासुका को हटा दिया है.