मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल वासियों को कोरोना से लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा: DIG - bhopal news

कोरोना वायरस से जंग लड़ने को लेकर भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है.

fight corona
भोपाल वासियों को कोरोना से लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा: DIG

By

Published : Apr 26, 2020, 4:58 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने आवश्यक और जरूरी सभी दुकानें खोलने के निर्देश दिए हैं. लेकिन अंतिम फैसला राज्य सरकारों पर सौंपा है, जिसको लेकर राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत रेड जोन वाले जिलों में बिल्कुल भी ढील नहीं दी जाएगी.

भोपाल वासियों को कोरोना से लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा: DIG

वहीं भोपाल जिला प्रशासन ने भी साफ कर दिया है कि 3 मई तक शहर में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस बीच भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने भी भोपाल वासियों को कोरोना से लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहने की अपील की है. डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि लोगों ने पुलिस का सहयोग किया है और उम्मीद है की आगे भी लोग लॉकडाउन का पालन करेंगे.

उन्होंने कहा कि भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण से जंग जारी है और जनता को लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा. इसके अलावा डीआईजी ने जनता से सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने साथ ही घरों में भी डिस्टेंस बनाकर रखने और सेनिटाइज करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details