भोपाल। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने आवश्यक और जरूरी सभी दुकानें खोलने के निर्देश दिए हैं. लेकिन अंतिम फैसला राज्य सरकारों पर सौंपा है, जिसको लेकर राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत रेड जोन वाले जिलों में बिल्कुल भी ढील नहीं दी जाएगी.
भोपाल वासियों को कोरोना से लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा: DIG
कोरोना वायरस से जंग लड़ने को लेकर भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है.
वहीं भोपाल जिला प्रशासन ने भी साफ कर दिया है कि 3 मई तक शहर में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस बीच भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने भी भोपाल वासियों को कोरोना से लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहने की अपील की है. डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि लोगों ने पुलिस का सहयोग किया है और उम्मीद है की आगे भी लोग लॉकडाउन का पालन करेंगे.
उन्होंने कहा कि भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण से जंग जारी है और जनता को लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा. इसके अलावा डीआईजी ने जनता से सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने साथ ही घरों में भी डिस्टेंस बनाकर रखने और सेनिटाइज करने की अपील की है.