भोपाल। प्रदेश सरकार के पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने रविवार को कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि भोपाल शहर के बाहर राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने के लिए भोपाल कलेक्टर, डीआईजी, निगम कमिश्नर, और संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रयास किये जाएं. पूर्व मंत्री ने बैठक में मजदूरों और प्रवासी मजदूर जो भोपाल से अन्य राज्यों में गए हैं, उनके मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. उनकी सुरक्षित भोपाल वापसी को लेकर अधिकारियों से मांग की है कि हर हाल में उन्हें भोपाल वापस लाया जाए.
पीसी शर्मा ने अधिकारियों से की चर्चा, मजदूरों की वापसी पर दिया जोर
भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने की बात कही. साथ ही उनकी वापसी के बाद क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था संबंधित भी चर्चा की.
पीसी शर्मा ने अधिकारियों से की चर्चा
गौरतलब है कि राज्य सरकार भी लगातार मजदूरों की वापसी की कोशिश कर रही है. इस दौरान कई राज्यों से मजदूर वापस आ गए हैं. प्रधानमंत्री से लेकर केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय से भी मध्य प्रदेश की सरकार बातचीत कर रही है. पीसी शर्मा ने भोपाल में श्रमिकों के सुरक्षित वापसी के साथ क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्थाएं की बात उठाई. साथ ही मजदूरों को लेकर बातचीत की. ताकि जब यह श्रमिक दूसरे राज्यों से वापस आए, तो इनके जरिए कहीं भी संक्रमण न फैले.