भोपाल। मजदूरों के अवैध रूप से परिवहन करने और उनसे पैसा वसूलने की शिकायतों के बाद अब ऐसे तमाम वाहनों की चेकिंग की जाएगी. परिवहन आयुक्त मधु कुमार ने ऐसी तमाम वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं, जो मजूदरों बिठाकर उनसे पैसे वसूल रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते जरूरी सामानों के परिवहन के लिए प्रदेश में किसी भी मालवाहक वाहनों के परिवहन की छूट दी गई थी, लेकिन कई वाहन चालकों द्वारा सामानों के एवज में दूसरे राज्यों से अवैध रूप से मजदूरों को लेकर आए जा रहा है.
साथ ही उनसे किराया भी वसूला जा रहा है. पिछले दिनों इस तरह के मामलों में सतना और ग्वालियर में मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं सरकार के आदेशों के बाद दूसरे राज्यों से लाए जा रहे लोगों से वाहन चालकों द्वारा पैसा वसूल किया जा रहा है. इस तरह की शिकायतों को देखते हुए अब तमाम यात्री वाहन और मालवाहक वाहनों की चेकिंग की जाएगी.