हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.
30 अगस्त 2021 सोमवारभाद्रपद कृष्ण पक्ष सूर्योदय कृष्ण जन्माष्टमी तिथि रात 1:59 तक उसके उपरांत नवमी तिथि
नक्षत्र: कृतिका नक्षत्र प्रातः 6:39 तक उसके उपरांत रोहिणी नक्षत्र.
राशि: वृषभ राशि पूर्ण रात्रि तक.
Janmashtami 2021: जानें श्रीकृष्ण जनमाष्टमी का मुहूर्त और बाल गोपाल की पूजा करने की विधि
शुभ चौघड़िया मुहूर्त (दिन)
अमृत: प्रातः 06:01 से प्रातः 07:35 तक
शुभ: प्रातः 09:10 से प्रातः 10:45 तक
चर सामान्य: दोपहर 01:54 से दोपहर 03:29 तक
लाभ:दोपहर 03:29 से शाम 05:03 तक
अमृत:शाम 05:03 से शाम 06:38 तक