भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने शनिवार शाम कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि को एक बार फिर माखनलाल विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार सौंप दिया गया है. इससे पहले जब जगदीश उपासने ने इस्तीफा दे दिया था, तब भी पी. नरहरि को ही MCU के कुलपति का प्रभार दिया गया था.
MCU के प्रभारी कुलपति होंगे पी. नरहरि, दीपक तिवारी ने दिया इस्तीफा - P narhari
जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि माखनलाल विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति होंगे. कुलपति दीपक तिवारी के इस्तीफे के बाद उन्हें दूसरी बार कुलपति का प्रभार दिया गया है.
माखनलाल विश्वविद्यालय
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय जो अक्सर राजनीति का अखाड़ा बना रहता है, एक बार फिर विश्वविद्यालय में राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है. माखनलाल विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद अब जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि एक बार फिर माखनलाल विश्वविद्यालय का प्रभार संभालेंगे.