भोपाल। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड अब प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई की हर पल निगरानी रखेगा. इसके लिए भोपाल स्मार्ट सिटी ने ऑक्सीजन सप्लाई का ट्रैकिंग सिस्टम शुरू किया है. इसके अंतर्गत ऑक्सीजन उत्पादन स्थल से लेकर अस्पताल तक पहुंचने की पल-पल की जानकारी स्मार्ट सिटी को रहेगी. यदि सप्लाई चेन में कही दिक्कत आती है या ब्रेक होती है तो तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिलेगी और समस्या का निराकरण मौके पर हो सकेगा.
देश में पहली बार ऑक्सीजन टैंकर्स की ट्रेकिंग
भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमेन कलेक्टर अविनाश लवानिया के मार्गदर्शन में ऑक्सीजन टैंकर्स की सप्लाई चेन की ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग का कार्य शुरू किया गया है. यह देश में पहला ऐसा प्रयोग है जिसमे ऑक्सीजन टैंकर के गंतव्य से रवाना होने पर उसकी लगातार ट्रेकिंग की जा रही है. इस काम के लिए भोपाल स्मार्ट सिटी के बी-नेस्ट के स्टार्टअप ट्रैक ऑलवेज की मदद ली गई है.
स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर से निगरानी
स्मार्ट सिटी की आई.टी. टीम ने भी सिस्टम तैयार करने में अहम भूमिका निभाई हैं. ट्रैकिंग सिस्टम तैयार करने का कार्य भोपाल स्मार्ट सिटी सीईओ आदित्य सिंह के नेतृत्व में किया गया है. इससे ऑक्सीजन प्लांट से निकलने वाले टैंकरों की पल-पल की निगरानी भोपाल स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर यानी आईसीसीसी से होगी. भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड देश की पहली स्मार्ट सिटी कंपनी बन गई है जिसने आक्सीजन सप्लाई चेन की ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग का काम शुरू किया है.