भोपाल। अल्टरनेटिव फाइनेंस को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों को नसीहत दी कि इसे कविता समझ कर भूल न जाएं, वैकल्पिक वित्तीय संसाधन तलाशें. अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा. वित्त विभाग के पास सिर्फ बजट एलॉटमेंट के लिए न जाएं, बल्कि ऐसी स्कीम लेकर जाएं, जिससे बजट के अल्टरनेटिव सोर्स तैयार हों और आय में बढ़तोरी हो.
अल्टरनेटिव फाइनेंस कार्यशाला में सीएम की अधिकारियों को नसीहत, वैकल्पिक वित्तीय संसाधन तलाशें - वित्त मंत्री तरुण भनोट
राजधानी भोपाल में अल्टरनेटिव फाइनेंस को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग ग्रुप ने विभिन्न सेक्टरों को लेकर वैकल्पिक वित्तीय सुझाव दिए.
अल्टरनेटिव फाइनेंस को लेकर कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला में कई ग्रुप्स ने विभिन्न सेक्टरों को लेकर वैकल्पिक वित्तीय सुझावों को लेकर मुख्यमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन दिया. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में सबसे बढ़ा फॉरेस्ट लैंड और रिवेन्यू लैंड उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र से लगी राजस्व जमीनों का उपयोग हॉर्टिकल्चर के लिए किया जा सकता है, जिससे स्थानीय लोगों का रोजगार मिलेगा. ये भी कहा कि चीन बांस की बड़ी संख्या से रेवेन्यू जनरेट कर रहा है. इसका फायदा हमें भी लेना होगा.