मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निरस्त की गई तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन फिर से हुआ शुरू - फिर शुरू हुआ ट्रेनों का संचालन

रेल विभाग ने कोरोना के समय यात्रियों की कमी के चलते निरस्त की तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है. इसमें हबीबगंज-निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस, भोपाल-इटारसी स्पेशल एक्सप्रेस और हबीबगंज-जबलपुर जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस शामिल है.

निरस्त की गई तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन फिर से हुआ शुरू
निरस्त की गई तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन फिर से हुआ शुरू

By

Published : Jun 4, 2021, 10:51 PM IST

भोपाल। रेल विभाग ने कोरोना के समय यात्रियों की कमी के चलते निरस्त की तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है. इसमें हबीबगंज-निजामुद्दीन के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस, भोपाल-इटारसी के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस और हबीबगंज-जबलपुर के बीच चलने वाली जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस शामिल है.

फिर से शुरू होगी 3 स्पेशल ट्रेन

रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 02155 हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस 5 जून से अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी वहीं 02156 हजरत निजामुद्दीन-हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस 6 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 01272/01271 भोपाल-इटारसी-भोपाल (वाया बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर) 6 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी.

हड़ताल बनी बवाल: Juda Strike के समर्थन में राहुल गांधी का ट्वीट, IMA भी सपोर्ट में उतरा

वहीं गाड़ी संख्या 02061 हबीबगंज-जबलपुर जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस 07 जून को और 02062 जबलपुर-हबीबगंज जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस 08 जून से अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलना शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details