मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने में ऑनलाइन अटेंडेंस कारगर, 25 फीसदी बढ़ी संख्या - online process proving successful

शासकीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन हाजिरी की प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें विभाग को सफलता मिल रही है.

online process for increasing attendance
उपस्थिति बढ़ाने ऑनलाइन प्रक्रिया हुई सफल

By

Published : Feb 26, 2020, 5:53 PM IST

भोपाल। शासकीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन हाजिरी की प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें विभाग को सफलता मिली है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन अटेंडेंस शुरू किये जाने के दो माह बाद ही स्कूलों में बच्चों की करीब 25 प्रतिशत संख्या बढ़ गई है.

उपस्थिति बढ़ाने ऑनलाइन प्रक्रिया हुई सफल

शासकीय स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई जा रही है, जिसके चलते स्कूलों में बच्चों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि विभाग ने स्कूलों में बच्चो की संख्या बढ़ाने के लिए ये प्रयास किया था, जिसके बाद करीब दो माह में 25 से 30 प्रतिशत बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है.

उन्होंने बताया कि करीब 70 प्रतिशत प्राध्यापक ऑनलाइन हाजिरी लगा रहे हैं. हालांकि जो अभी भी इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनसे चर्चा की जाएगी और नए सत्र से बच्चों की संख्या स्कूलों में अधिक से अधिक रहे इस पर जोर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details