भोपाल।राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में चल रहे ईडन स्पा सेंटर में नौकरी के पहले दिन आई युवती को देह व्यापार में धकेलने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. जानकारी के मुताबिक, स्पा के ओनर ने पहले दिन ही काम पर आई युवती को बहाने से कस्टमर के रूम में भेजा दिया. कस्टमर ने युवती के रूम में घुसते ही अंदर से गेट लॉक कर लिया और युवती के साथ रेप करने की कोशिश की, जिसके बाद युवती ने हंगामा कर दिया और आरोपी के चंगुल से निकल कर पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने युवती की शिकायत पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया है.
स्पा सेंटर में नौकरी के पहले दिन आई युवती को कस्टमर के पास भेजा, मामला दर्ज - देह व्यापार
राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में चल रहे ईडन स्पा सेंटर में नौकरी के पहले दिन आई युवती को देह व्यापार में धकेलने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.
कोलार थाना पुलिस के मुताबिक ईडन स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. स्पा में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर एक युवती को नौकरी पर रखा गया . शुक्रवार को युवती की नौकरी का पहला दिन था. स्पा सेंटर की मालकिन ने पहले दिन ही उसको एक ग्राहक के पास भेज दिया. युवती को पता नहीं था कि वहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलता है. मदन त्रिपाठी नाम का एक युवक मसाज कराने पहुंचा. स्पा ऑनर ने पहले दिन नौकरी पर आई युवति को ग्राहक के पास भेज दिया. जिसके बाद स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ.