मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजभवन में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस, राज्यपाल-सीएम कमलनाथ ने दी सहायता राशि

झंडा दिवस पर सैनिक कल्याण बोर्ड में कारगिल युद्ध में शहीद देवाशीष शर्मा की स्मृति में उनकी माता निर्मला शर्मा ने जिला सैनिक बोर्ड के सभाकक्ष में स्व-निर्मित सिरेमिक कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी लगाई है. ये प्रदर्शनी 10 दिसम्बर तक रहेगी.

officials-also-celebrated-armed-forces-flag-day-along-with-governor-lalji-tandon-and-cm-kamal-nath
राजभवन में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

By

Published : Dec 8, 2019, 7:55 AM IST

भोपाल। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर राजभवन में सैनिक कल्याण संघ के चेयरमैन ने राज्यपाल लालजी टंडन, सीएम कमलनाथ के साथ ही मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों को लैपल पिन लगाया. इस दौरान राज्यपाल और सीएम के साथ सभी अधिकारियों ने सैनिक कल्याण कोष के लिए अपनी ओर से सहायता राशि दी.

झंडा दिवस पर सैनिक कल्याण बोर्ड में कारगिल युद्ध में शहीद देवाशीष शर्मा की स्मृति में उनकी माता निर्मला शर्मा ने जिला सैनिक बोर्ड के सभाकक्ष में स्व-निर्मित सिरेमिक कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई है. य ेप्रदर्शनी 10 दिसम्बर तक रहेगी. इन कलाकृतियों को आम नागरिक खरीद सकते हैं. निर्मला शर्मा पिछले कई सालों से स्व-निर्मित सिरेमिक कलाकृतियों के बिकने से मिलने वाले पैसे को सशस्त्र सेना झण्डा निधि में जमा करती आ रही हैं. भोपाल जिला सैनिक बोर्ड ने इस साल झण्डा निधि में 12 लाख 19 हजार 265 रुपये इकट्ठा किए हैं, जो लक्ष्य का 109 फीसदी हैं.

राजभवन में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

गौरतलब है कि साल 1949 से सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाना शुरू हुआ. इस दिन शहीद सैनिकों के बलिदान और पूर्व सैनिकों के नि:स्वार्थ त्याग को याद किया जाता है. नागरिकों को झंडे वितरित कर प्राप्त दान राशि का शहीद सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं में उपयोग किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details