मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डेंगू की चपेट में राजधानी भोपाल, 980 के पार पहुंची मरीजों की संख्या

राजधानी भोपाल में डेंगू तेजी से पॉव पसार रहा है. भोपाल में डेंगू के मरीजों की संख्या 980 के पार पहुंच गयी हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार डेंगू का लार्वा नष्ट करने की कोशिश में जुटी है.

980 के पार हुई डेंगू के मरीजों की संख्या

By

Published : Nov 5, 2019, 8:27 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब शहर में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 980 तक पहुंच गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें लगातार शहर में लार्वा का सर्वे कर उन्हें नष्ट रही हैं. लेकिन मौसम में बार-बार बदलाव और जागरूकता की कमी के चलते आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है.

डेंगू की चपेट में राजधानी

भोपाल के जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में अभी भी डेंगू का लार्वा पाया जा रहा है, जिसको नष्ट करने के लिए हमारी टीमें काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राहत की बात यह है डेंगू पर नियंत्रण किया गया है. लगातार हम कोशिश कर रहे हैं कि लार्वा नष्ट हो.

अखिलेश दुबे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस सीजन में सबसे जरूरी है कि लोग जागरूक रहें. वायरल फीवर के केस सामने आने पर पहले चेकअप कराएं. डॉक्टर की जांच के बिना दवा न ले. बता दे शहर में पांच मुख्य अस्पतालों ( जेपी अस्पताल, गांधी मेडिकल कॉलेज, एम्स भोपाल, गैस राहत अस्पताल और बैरागढ़ सिविल अस्पताल ) में इलाइजा का टेस्ट निशुल्क किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details