मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

काउंसलिंग कार्यक्रम में संशोधन, 9 नवंबर तक बढ़ी तारीख - काउंसलिंग कार्यक्रम

मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव और कोरोना वायरस का असर कॉलेज के काउंसलिंग कार्यक्रम पर दिखाई देने लगा है. जिसकी वजह से काउंसलिंग कार्यक्रम के तारीख को संशोधित किया गया है. अब 9 नवंबर तक बी.ई,बी.टेक और इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम में काउंसलिंग किया जाएगा.

Amendment in counseling program
काउंसलिंग कार्यक्रम में हुआ संशोधन

By

Published : Oct 29, 2020, 12:46 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरल की वजह से विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया पर सीधा असर पड़ा है. यही कारण है कि प्रवेश प्रक्रिया और काउंसलिंग का काम बाधित हो रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की वजह से भी काउंसलिंग के कार्यक्रम में असर दिखने लगा है. जिसकी वजह से काउंसलिंग कार्यक्रम की तारीख को संशोधित किया गया है. अब 9 नवंबर तक बी.ई, बी.टेक और इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम में काउंसलिंग किया जाएगा.


तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा बी.ई,बी.टेक और इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एआईसीटीई नई दिल्ली द्वारा प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के बाद काउंसलिंग कार्यक्रम में संशोधन किया गया है. मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव वाले जिलों में स्थित शासकीय और अनुदान प्राप्त संस्थाओं में द्वितीय चरण की काउंसलिंग के बाद उपस्थिति प्रवेश संबंधी कार्यों के लिये पूर्व में निर्धारित तिथियां 2, 3 और 4 नवंबर 2020 तक स्थगित कर दी गई है.

बी.ई,बी.टेक और इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम में आवेदन पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हैं. आवंटित संस्था में उपस्थिति, मूल दस्तावेजों का सत्यापन और प्रवेश अब 2 से 9 नवंबर के बाद निर्धारित किया गया है. पहले 6 नवम्बर तक प्रवेश प्रक्रिया होनी थी. प्रवेशित संस्था के लिए च्वाइस फिलिंग 9 और 10 नवम्बर तक ब्रांच परिवर्तन की सूची पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता 13 नवम्बर को निर्धारित की गई है. संस्था स्तर पर काउंसलिंग 10 से 16 नवम्बर और 19 एवं 20 नवम्बर को इच्छुक संस्था में प्रवेश प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को उपस्थित होना होगा. काउंसलिंग के बाद रिक्त रह गई सीटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 से 24 नवम्बर 2020 तथा प्रवेश प्रक्रिया के लिये 27 और 28 नवम्बर 2020 तिथि निर्धारित की गई है.

लेटरल एंट्री बीई/डिप्लोमा नॉन पीपीटी डिप्लोमा अम्बेडकर-एकलव्य योजनान्तर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 से 16 नवंबर तक प्रवेश 19 और 20 नवम्बर निर्धारित की गई है. रिक्त सीटों के लिए 21 से 24 नवम्बर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे. 27 और 28 नवम्बर तक इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details