मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैरसिया में मिले कोरोना के 9 नए मरीज, वार्ड नंबर 1 बना नया हॉट स्पॉट - Corona patients found Berasia

भोपाल के बैरसिया में रविवार को 9 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से 8 बैरसिया के वार्ड नंबर एक से हैं. रविवार को पॉजिटिव पाए गए सभी 9 लोगों को 108 की मदद से भोपाल के कोविड-19 सेंटर भेज दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

9 new patients came out in Berasia
बैरसिया में 9 नए मरीज आए सामने

By

Published : Aug 30, 2020, 9:38 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 10:33 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही थी, लेकिन आज बैरसिया में अचानक से 9 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आज पॉजिटिव पाए गए 9 लोगों में से 8 बैरसिया के वार्ड नंबर एक से हैं, जो कल पॉजिटिव पाए गए दो लोगो के परिवार वाले हैं.

आज मिले 9 लोगों के बाद बैरसिया में कोरोनावायरस में संक्रमितों की संख्या 106 हो गई है, जो कि उमरिया और डिंडोरी जिले के संक्रमितों के बराबर पहुचने को है. बैरसिया स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर प्रदीप मुड़िया ने बताया कि रविवार को बैरसिया में 112 टेस्ट किए गए. जिनमें से 8 पॉजिटिव पाए गए हैं.

रविवार को बैरसिया में 37, नजीराबाद में 30, गुनगा में 15, धमर्रा में 11, रुनाहा में 5, बरखेड़ी में 5 और ललरिया में 5 टेस्ट किए गए हैं. वहीं एक व्यक्ति ने भोपाल में अपना टेस्ट करवाया था, जो कि बैरसिया के मनी खेड़ी का निवासी है.

रविवार को पॉजिटिव पाए गए सभी 9 लोगों को 108 की मदद से भोपाल के कोविड-19 सेंटर भेज दिया गया है. वार्ड नंबर 1 बैरसिया का नया कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. यहां से 2 दिन में 10 कोरोनावायरस से संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं इससे पहले बैरसिया का बसई वार्ड नंबर 7, तलैया चौक और कुम्हार गली भी कोरोनावायरस का हॉट स्पॉट बन चुकी हैं.

Last Updated : Aug 30, 2020, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details