मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

28 जुलाईः आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास. कोरोना पर क्या है तैयारी. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

mp today news
एमपी की बड़ी खबरें

By

Published : Jul 28, 2021, 6:11 AM IST

गैंगस्टर सतीश और चिंटू की रिमांड आज पूरी

इंदौर गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर की 28 जुलाई को रिमांड पूरी हो रही है. बता दें कि इंदौर में शराब कारोबार को सरेआम गोलियां चल गईं थीं.

इंदौर गोली कांड

28 जुलाई तक ले सकेंगे आरटीआई के तहत विद्यालय में प्रवेश

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत, निजी विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए पात्र बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 28 जुलाई तक बढ़ाई गई है. पूर्व में यह तारीख 26 जुलाई 2021 निर्धारित थी.

आरटीआई के तहत विद्यालय में प्रवेश

एमपी-महाराष्ट्र के बीच बसों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध हटेगा आज

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच यात्री बसों की अंतरराज्यीय आवाजाही पर लगे प्रतिबंध आज हट जाएगा. आज से दोनों राज्यों के बीच बसों को संचालन शुरू हो जाएगा. पहले यह प्रतिबंध 21 जुलाई तक प्रभावी था. हालांकि बाद में इसे बढ़ाकर 28 जुलाई कर दिया गया था.

एमपी महाराष्ट्र बस सेवा

दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभालेंगे राकेश अस्थाना

1984 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर बनाया गया है. इस बाबत गृह मंत्रालय से आदेश भी जारी हो गया है. आज राकेश अस्थाना चार्ज संभालेंगे.

राकेश अस्थाना

आर्मी-नेवी में women permanent commission में देरी होने पर SC में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सिर्फ भविष्य में शामिल होनेवाली महिला कर्मियों को स्थायी कमिशन की सुविधा दिए जाने और सेवानिवृत और काम कर रही महिलाओं को इससे बाहर रखने पर जवाब मांगा है। सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार को 28 नवंबर तक अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. इस मामले में आज सुनवाई होगी.

सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली में तृणमूल सांसदों के साथ बैठक करेंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) से मुलाकात की. आज यानी 28 जुलाई को ममता बनर्जी टीएमसी सांसदों से मुलाकात करेंगी.

ममता बनर्जी

टोक्यो ओलंपिकः पीवी सिंधू व दीपिका कुमारी पर रहेगी नजर

टोक्यो ओलंपिक के पांचवें दिन भी भारत की झोली में दूसरा पदक नहीं आया. अब तक देश को केवल मीराबाई चानू ने रजत पदक दिलाया है. अब सभी की नजरें ओलंपिक के छठे दिन पर हैं, जहां पीवी सिंधू और दीपिका कुमारी एकल स्पर्धाओं में भाग लेंगी.

टोक्यो ओलंपिक शेड्यूल

मौनी रॉय और अंगद बेदी अभिनीत सांग "बैठे-बैठे" रिलीज

'नागिन' एक्ट्रेस मौनी रॉय जल्द ही अभिनेता अंगद बेदी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. ये रोमांस उनके फैंस 28 जुलाई से देख सकेंगे. जब इन दोनों की दमदार केमिस्ट्री गाने में उनके फैंस को देखने को मिलेगी. इस गाने के बोल हैं 'बैठे-बैठे'.

मौनी रॉय

अभिनेत्री हुमा कुरैशी का जन्मदिन आज

अपने अंदाज और अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली हुमा कुरैशी का आज जन्मदिन है. हुमा कुरैशी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया हैं और वह अपने दमदार अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. हुमा कुरैशी जन्म 28 जुलाई साल 1986 में दिल्ली में हुआ था.

हुमा कुरैशी

राजस्थान सरकार आज कर सकती है कैबिनेट का विस्तार

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion In Rajasthan) 28 जुलाई को हो सकता है. पीसीसी की बैठक में विधायकों को 28 और 29 जुलाई को जयपुर में रहने का निर्देश दिया गया है. 28 जुलाई को अजय माकन विधायकों की बैठक ले सकते हैं.

अशोक गहलोत

ABOUT THE AUTHOR

...view details