भोपाल।मध्यप्रदेश के नव नियुक्त राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल आज पद एवम् गोपनीयता की शपथ ली. राजभवन में आयोजित होनेवाले समारोह में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने सुबह 11:30 बजे उन्हें शपथ दिलाई.
सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत राज्य के अन्य मंत्री और राजनीतिज्ञों के समारोह में शामिल हुए.
इससे पहले मंगूभाई छगनभाई पटेल बुधवार शाम भोपाल पहुंच गए थे. वो सीधे सूरत से विशेष विमान द्वारा स्टेट हैंगर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित शीर्ष अधिकारियों ने उनकी आगवानी की.
छगनभाई मंगूभाई पटेल को राष्ट्रपति ने मंगलवार को मध्य प्रदेश का राज्यपाल घोषित किया था. अब तक यह जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास थी. जुलाई 2020 में लालजी टंडन के देहांत उपरांत आनंदीबेन के पास यह अतिरिक्त प्रभार था.
आदिवासी नेता के तौर पर है पहचान
गुजरात में प्रमुख आदिवासी नेता के रूप में पहचान कायम कर चुके मंगूभाई पटेल ने बीजेपी को मजबूत बनाने में खास भूमिका निभाई है. वह 2014 में गुजरात विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. साल 2013 में उन्हें गुजरात विधानसभा का डिप्टी स्पीकर नियुक्त किया गया था. मंगूभाई छगनभाई पटेल से पहले आनंदीबेन पटेल एमपी और यूपी के राज्यपाल पद पर थीं, जोकि अब सिर्फ यूपी की राज्यपाल होगीं. छगनभाई पटेल एमपी के 19वें राज्यपाल बन गए हैं.