मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंगूभाई छगनभाई पटेल ने ली गवर्नर पद की शपथ: शिवराज, कमलनाथ समेत कई गणमान्य रहे मौजूद - मध्य प्रदेश के नव नियु्क्त मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश के नव नियुक्त राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल आज राजभवन में पद एवम् गोपनीयता की शपथ ली. इस समारोह में वर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ समेत तमाम दिग्गजों ने भाग लिया.

Mangubhai chhaganbhai patel
मंगूभाई छगनभाई पटेल

By

Published : Jul 8, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Jul 8, 2021, 11:54 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के नव नियुक्त राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल आज पद एवम् गोपनीयता की शपथ ली. राजभवन में आयोजित होनेवाले समारोह में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने सुबह 11:30 बजे उन्हें शपथ दिलाई.

सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत राज्य के अन्य मंत्री और राजनीतिज्ञों के समारोह में शामिल हुए.

इससे पहले मंगूभाई छगनभाई पटेल बुधवार शाम भोपाल पहुंच गए थे. वो सीधे सूरत से विशेष विमान द्वारा स्टेट हैंगर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित शीर्ष अधिकारियों ने उनकी आगवानी की.

छगनभाई मंगूभाई पटेल को राष्ट्रपति ने मंगलवार को मध्य प्रदेश का राज्यपाल घोषित किया था. अब तक यह जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास थी. जुलाई 2020 में लालजी टंडन के देहांत उपरांत आनंदीबेन के पास यह अतिरिक्त प्रभार था.

आदिवासी नेता के तौर पर है पहचान

गुजरात में प्रमुख आदिवासी नेता के रूप में पहचान कायम कर चुके मंगूभाई पटेल ने बीजेपी को मजबूत बनाने में खास भूमिका निभाई है. वह 2014 में गुजरात विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. साल 2013 में उन्हें गुजरात विधानसभा का डिप्टी स्पीकर नियुक्त किया गया था. मंगूभाई छगनभाई पटेल से पहले आनंदीबेन पटेल एमपी और यूपी के राज्यपाल पद पर थीं, जोकि अब सिर्फ यूपी की राज्यपाल होगीं. छगनभाई पटेल एमपी के 19वें राज्यपाल बन गए हैं.

जनसंघ से रहा नाता

मंगूभाई का जन्म 1 जून 1944 को गुजरात के नवसारी में हुआ. इनकी पत्नी का नाम नर्मदाबेन है और उनकी तीन बेटियां हैं. मंगूभाई पटेल गुजरात के नवसारी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता रहे हैं. वह जनसंघ के समय से ही कार्यकर्ता रहे. पटेल नवसारी में पांच बार और गणदेवी से एक बार विधायक रह चुके हैं.

1998-2001 तक वह आदिवासी कल्याण और कुटीर उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री थे. इसके बाद 2001 से 2002 तक वह आदिवासी कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे.

2002 से 2012 तक वह आदिवासी कल्याण, वन और पर्यावरण मंत्री थे. इसके बाद 2013 में वह गुजरात विधानसभा में डिप्टी स्पीकर बने.मंगूभाई छगनभाई पटेल गुजरात के तीसरे नेता हैं, जो राज्यपाल बने हैं. इससे पहले कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला थे. साथ ही आनंदी बेन पटेल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल रहीं और अब मंगूभाई पटेल मध्य प्रदेश के राज्यपाल बन गए हैं. पटेल की रुचि खेल के साथ संगीत और किताबें पढ़ने में हैं.

भरत पांड्या ईटीवी से बोले- अच्छा फैसला

बीजेपी के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता भरत पंड्या ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, मंगूभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाने का लिया गया फैसला काफी उचित है. मंगूभाई पटेल जनसंघ के समय से कार्यकर्ता रहे हैं और एक ईमानदार कार्यकर्ता के रूप में निःस्वार्थ भाव से गुजरात के आदिवासियों की सेवा की है. उन्होंने कहा कि मंगूभाई पटेल एक सज्जन व्यक्ति हैं.

Last Updated : Jul 8, 2021, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details