भोपाल। बैरसिया में पिछले दो दिनों में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, मंगलवार को बैरसिया के वार्ड नंबर 7 में 2 मरीज मिले थे. बुधवार को गुनगा क्षेत्र के जैतपुरा गांव में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें पति-पत्नी और 2 साल की बेटी शामिल है. वहीं एक अन्य व्यक्ति खेड़ी गांव में भी कोरोना पॉजिटिव मिला है, बैरसिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 69 हो गई है.
बैरसिया में मिले 6 नए कोरोना मरीज, अब तक 69 संक्रमित - Bhopal corona update
भोपाल के बैरसिया में पिछले दो दिनों में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद बैरसिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है.
बैरसिया स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर प्रदीप मुड़िया ने बताया कि बैरसिया में 124 कोरोना सैंपल के जांच किए गए हैं, जिनमे आरएटी और आरटीपीसीआर दोनों तरह के टेस्ट शामिल हैं. आरटीपीसीआर से बैरसिया में 3, बरखेड़ी देव में 2 और रुनाहा में 1 टेस्ट किया गया. वहीं आरएटी से बैरसिया में 17, बरखेड़ीदेव में 11, रुनाहा में 11, नजीराबाद में 30, गुनगा में 26, धमर्रा में 12 और ललरिया में 11 टेस्ट किए गए हैं.
एसडीएम बैरसिया राजीव नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर भोपाल के निर्देश पर बैरसिया में ज्यादा से ज्यादा कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा रहे हैं. उसी के पालन में ज्यादा कोरोना टेस्ट के प्रयास किये जा रहे हैं और जो टेस्ट में पॉजिटिव पाया जा रहा है, उसको भोपाल के कोविड-19 सेन्टर भेजा जा रहा है. बैरसिया में स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है.