मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ex. Miss India नेहा धूपिया दूसरी बार बनने जा रही हैं मां,  बेबी बंप के साथ शेयर की तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया (bollywood actress neha dhupia) और अंगद बेदी ने दूसरी बार गुड न्यूज शेयर की है. कपल ने सोशल मीडिया पर दूसरे बच्चे का ऐलान(neha dhupia announced second pregnancy) करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की. जिसमें नेहा धूपिया,पति अंगद, बेटी मेहर नजर आ रही हैं. वहीं इस फोटो में नेहा बेबी बंप के साथ दिखाई दे रही है.

neha dhupia will become  second time mother
नेहा धूपिया दूसरी बार बनेगी मां

By

Published : Jul 19, 2021, 12:42 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 1:17 PM IST

भोपाल(Bhopal)। Miss India रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया (neha dhupia pregnancy) ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है.अदाकारा अब दूसरे बच्चे की मां बनने जा रही है. एक्ट्रेस ने 3 साल पहले पति और एक्टर अंगद बेदी से साल 2018 में शादी की थी.अंगद से नेहा को एक बेटी है और अब वो दूसरे बच्चे के आने की तैयारी कर रहे हैं.

दूसरी बार बनने जा रही मां

नेहा (Neha Dhupia Pregnancy) ने अपने प्रेग्नेंसी की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा इसके लिए 'हमें कैप्शन को तय करने में 2 दिन लगे. इस फोटो में नेहा के साथ उनके पति अंगद बेदी और बेटी मेहर भी नजर आ रही है. तीनों ने एक ही कलर की आउटफिट पहनी है. नेहा धूपिया बेबी बंप में काफी खूबसुरत लग रही है.

पति अंगद ने पत्नी को कहा शुक्रिया

अंगद बेदी ने इसी फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर करते हुए पत्नी को शुक्रिया कहा. नेहा और अंगद अपने दूसरे बच्चे के लिए काफी उत्सुक है. नेहा और अंगद के फैंस भी इस खबर से काफी खुश है.कपल के सोशल मीडिया हैंडल पर बधाइयों का सिलसिला शुरु हो गया है.

Weather Update: MP में अगले 24 घंटे में रिमझिम बारिश का अनुमान, गर्मी से मिलेगी राहत

2018 में हुई थी नेहा की शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने 3 साल पहले एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) से शादी की थी. नेहा ने 10 मई 2018 में एक्टर अंगद से सीक्रेट तरीके से शादी कर ली थी.(Neha Angad Wedding day) .इसके 6 महीने बाद 18 नवंबर 2018 को उनके बेटी मेहर का जन्म हुआ था.

Last Updated : Jul 19, 2021, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details