भोपाल(Bhopal)। Miss India रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया (neha dhupia pregnancy) ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है.अदाकारा अब दूसरे बच्चे की मां बनने जा रही है. एक्ट्रेस ने 3 साल पहले पति और एक्टर अंगद बेदी से साल 2018 में शादी की थी.अंगद से नेहा को एक बेटी है और अब वो दूसरे बच्चे के आने की तैयारी कर रहे हैं.
दूसरी बार बनने जा रही मां
नेहा (Neha Dhupia Pregnancy) ने अपने प्रेग्नेंसी की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा इसके लिए 'हमें कैप्शन को तय करने में 2 दिन लगे. इस फोटो में नेहा के साथ उनके पति अंगद बेदी और बेटी मेहर भी नजर आ रही है. तीनों ने एक ही कलर की आउटफिट पहनी है. नेहा धूपिया बेबी बंप में काफी खूबसुरत लग रही है.
पति अंगद ने पत्नी को कहा शुक्रिया