मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एनसीआरबी की रिपोर्ट में बाल अपराध के आंकड़ों में इजाफा, अपराध रोकने की कोशिश

एनसीआरबी की रिपोर्ट में बाल अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके बाद सभी NGO ने कमर कसते हुए मुहिम शुरू की है. जिसमें बाल मामलों में लोगों को संवेदनशील रहने की शपथ दिलाई है.

NCRB report increases child crime figures
बाल अपराधों को रोकने के लिए छेड़ी मुहिम

By

Published : Jan 20, 2020, 7:13 PM IST

भोपाल।एनसीआरबी की रिपोर्ट आने के बाद बाल अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके बाद पुलिस, सामाजिक संगठन और एनजीओ सक्ते में हैं, वहीं एनजीओ ने कमर कसते हुए बाल अपराधों को रोकने के लिए मुहिम छेड़ दी है.

बाल अपराधों को रोकने के लिए छेड़ी मुहिम
इसी कड़ी में राजधानी के हबीबगंज थाना में कई एनजीओ ने मिलकर बाल अपराधों को रोकने के लिए एक मुहिम शुरू की है. जिसके तहत तमाम सरकारी विभागों को भी इससे जोड़ा जा रहा है, इसी के चलते संगठन के लोग राजधानी के हबीबगंज थाने पहुंचे जहां पुलिस से संगठन ने बाल अपराधों को रोकने और ऐसे मामलों में संवेदनशील रहने की शपथ दिलवाई है. एनजीओ के लोगों का कहना है कि सभी विभागों में जाकर लोगों को बाल अपराधों की रोकथाम और उसके प्रति संवेदनशील होने के लिए शपथ दिलाएंगे. वहीं पुलिस ने इस मुहिम की प्रशंसा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details