भोपाल| नवजोत सिंह सिद्धू ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशद्रोही हैं. नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान पर प्रदेश की सियासत गर्माई हुई है. प्रभात झा ने सिद्धू के बयान पर आपत्ति जतायी है.
पीएम मोदी को सिद्धू ने बताया देशद्रोही, प्रभात झा ने चुनाव आयोग से की शिकायत - चुनाव आयोग
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के प्रधानमंत्री को देशद्रोही बताने वाले बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने चुनाव आयोग में शिकायत की है.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने नवजोत सिंह सिद्धू के बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभात झा के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचा था और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
सोमवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भोपाल के बैरागढ़ में कांग्रेस का प्रचार-प्रसार करने पहुंचे थे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को देशद्रोही कहा था.