भोपाल।पन्ना के एक छोटे से गांव निवारी के रहने वाले गरीब किसान की बेटी ने देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने परिवार का नाम रोशन किया है. प्रज्ञा सिंह ने तलवारबाजी में कॉमनवेल्थ और एशिया चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है और देश का मान बढ़ाया है. दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना लिए प्रज्ञा इस खेल से जुड़ी और घर की परिस्थितियों को हराते हुए यह मुकाम अपने नाम किया है. कहते हैं कि हौसला हो और दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो सारी कायनात आपका साथ देती है और ऐसा ही कुछ प्रज्ञा के साथ हुआ है.
कौन हैं फेंसिंग खिलाड़ी प्रज्ञा: प्रज्ञा के पिता एक किसान हैं और परिवार में एक छोटे भाई के अलावा, दादाजी भी हैं. जिनकी उम्र 92 के पार है. प्रज्ञा के पिता नरेंद्र सिंह शुरू से ही किसानी का काम करते हैं. लेकिन प्रज्ञा के मन में कुछ कर गुजरने की मंशा थी. ऐसे में 2016 में उन्होंने फेंसिंग यानी तलवारबाजी के इस खेल को चुना. पहले धीरे-धीरे गांव में ही लाठी और सुखे गन्नो से प्रैक्टिस करती रही. इसमें उनकी मां सरोज ने उनका साथ दिया. प्रज्ञा को 2016 में इस खेल को सीखने के लिए खेल विभाग के टेलेंट सर्च में हिस्सा लिया और उनका सेलेक्शन हुआ. इसके बाद प्रज्ञा मध्यप्रदेश के खेल अकादमी से भी जुड़ी, लेकिन 2019 में प्रज्ञा के जीवन में एक अनहोनी ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया. प्रज्ञा जब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रही थी.
मां की मौत के बाद टुट चुकी थी प्रज्ञा:इसी बीच उनकी माता सरोज को ब्रैन क्लॉटिंग हो गई. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. इससे प्रज्ञा टूट चुकी थी. वह कहती है कि मां की मौत के बाद खेल में बिल्कुल मन नहीं लग रहा था, लेकिन पिताजी के हौसले ने उन्हें आगे बढ़ाया और वह इस मुकाम पर पहुंच पाई. प्रज्ञा के पास अभी तक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई मेडल हैं, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदकों को जोड़ा जाए तो लगभग एक दर्जन यानी 12 पदों से अधिक मैडल है. जिसमें गोल्ड मेडल से लेकर ब्रांउन मेडल शामिल है. पिछले साल हुए कॉमनवेल्थ खेलों और एशियाई चैंपियनशिप में प्रज्ञा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है.