मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गांधी जयंती पर 'राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान अलंकरण समारोह', सीएम बोले- भाषण नहीं आचरण की जरूरत

By

Published : Oct 2, 2021, 11:11 PM IST

भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान अलंकरण समारोह (National Mahatma Gandhi Award Ceremony) में सीएम शिवराज ने दो संस्थाओं को राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान से सम्मानित किया. वर्ष 2019 के लिए हरिद्वार की संस्था 'अखिल विश्व गायत्री परिवार' (All World Gayatri Parivar) और वर्ष 2020 के लिए उस्मानाबाद की संस्था भटके विमुक्त विकास प्रतिष्ठान (Bhakte Vimukt Vikas Pratishthan) को सम्मान प्रदान किया गया.

National Mahatma Gandhi Award Ceremony Organized
राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन

भोपाल।गांधी जयंती के अवसर पर भोपाल में राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान अलंकरण समारोह (National Mahatma Gandhi Award Ceremony) का आयोजन हुआ.इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांधी विचार दर्शन के अनुरूप कार्य करने वाली दो संस्थाओं को राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान से सम्मानित किया. वर्ष 2019 के लिए हरिद्वार की संस्था 'अखिल विश्व गायत्री परिवार' (All World Gayatri Parivar) और वर्ष 2020 के लिए उस्मानाबाद की संस्था भटके विमुक्त विकास प्रतिष्ठान (Bhakte Vimukt Vikas Pratishthan) को सम्मान प्रदान किया गया.

राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन

उपहार में मिली 10 लाख रुपए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर की अध्यक्षता में रविंद्र भवन के सभागार में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान के अन्तर्गत प्रत्येक संस्था को दस लाख रुपए की आयकर मुक्त राशि, सम्मान पट्टिका, शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान किसी भी संस्था को सामाजिक कार्य क्षेत्र में प्रदान किए जाने वाला राज्य का महत्वपूर्ण सम्मान है.

विधानसभा रैगांव: यहां विकास पर लड़ा जाएगा उपचुनाव, बुनियादी सुविधाओं का भी है अभाव

जो जैसा करता है, वह वैसा पाता है- सीएम

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाषण नहीं आचरण महत्वपूर्ण होता है. मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता खुद है, जैसा करोगे वैसा पाओगे. आज के समय में व्यक्तिव निर्माण की जरूरत है. संघ भी यही करता है और गायत्री परिवार भी. सभी के जीवन में संघर्ष होता है. गांधी जी के जीवन में भी बहुत संघर्ष था. गायत्री परिवार के गुरुदेव के जीवन में भी बहुत संघर्ष था.

ETV Exclusive: जब तक कृषि कानूनों में नहीं होगा सुधार, तब तक जारी रहेगा आंदोलन- बलदेव सिंह सिरसा

गांधी जी और शास्त्री जी जैसी सरलता सीएम शिवराज में है- उषा ठाकुर

कार्यक्रम में मौजूद पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के गुण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मे दिखाई देते हैं. गांधी जी और शास्त्री जी जैसी सरलता और सहजता शिवराज में भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details