मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस अपने फैसले से यू-टर्न लेने वाली सरकार बनती जा रही हैः नरोत्तम मिश्रा - शिवराज सिंह

आरएसएस पर सुरक्षा हटाने के फैसले के बाद कांग्रेस द्वारा अपना फैसला वापस लेने पर पूर्व मंत्री नरोत्तम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे यू-टर्न वाली सरकार कहा है.

पूर्व मंत्री, नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Apr 3, 2019, 8:20 PM IST

भोपाल। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के 100 दिन पूरे होने पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह सरकार यू-टर्न और धोखा देने वाली सरकार बनती जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वंदे मातरम, मीसा बंदियों, भावांतर योजना और आरएसएस कार्यालय की सुरक्षा हटाने के बाद अपने इन फैसलों से यू-टर्न ले लिया. वहीं दिग्विजय सिंह पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस कमलनाथ की लोक लुभावनी योजनाओं को लेकर प्रचार प्रसार कर रही है. मिश्रा ने कहा कि 100 दिन में 83 वादों को पूरा करने का दावा कांग्रेस का वादा जनता के साथ धोखा है. कमलनाथ सरकार विकास कार्य के नाम पर सिर्फ पिछली शिवराज सरकार की योजनाओं को बंद कर रही है. कांग्रेस अपने फैसले पर यू-टर्न लेने वाली सरकार भी बनती नजर आ रही है.

पूर्व मंत्री, नरोत्तम मिश्रा

साथ ही मिश्रा ने RSS कार्यालय की सुरक्षा हटाने के मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया है. मिश्रा ने RSS कार्यालय से सुरक्षा हटाना भी दिग्गी की साजिश बताया है. उन्होंने कहा की दिग्गी तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. बता दें RSS कार्यालय की सुरक्षा हटाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री कमलनाथ से सुरक्षा वापस देने का अनुरोध किया था. जबकि दिग्विजय हमेशा RSS पर हमला बोलते नजर आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details