मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना के बाद छतरपुर शराब कांड पर सरकार-विपक्ष आमने-सामने - Death due to poisonous liquor in Chhatarpur

मध्य प्रदेश में अब छतरपुर में हुए जहरीली शराब कांड से मौत के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई ने अपनी सफाई पेश की है, तो वहीं मप्र काग्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज और गृहमंत्री पर निशाना साधा है.

Bhopal
छतरपुर शराब कांड

By

Published : Feb 15, 2021, 3:38 PM IST

भोपाल।छतरपुर जिले में जहरीली शराब से मौतों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि 'जिन लोगों की मौत हुई है, वे कई दिनों से शराब पी रहे थे. उन्होंने कहा कि लाई गई शराब उत्तर प्रदेश के ठेकों की है. अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए सीमावर्ती जिलों पर चौकसी बढ़ाई जा रही है.' उधर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते हैं कि वे इस बार अलग मूड में है और इसके बाद भी जहरीली शराब की यह तीसरी घटना है जिसमें लोगों ने अपनी जान गंवाई है.'

शराब कांड पर सरकार-विपक्ष आमने-सामने

नरोत्तम मिश्रा बोले बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई जाएगी

छतरपुर जिले में जहरीली शराब से हुई चार लोगों की मौत के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि शराब उत्तर प्रदेश के ठेकों से लाई जा रही थी. शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो वहां से शराब लाकर एमपी में स्टॉक करते हैं. इसके साथ ही बॉर्डर पर चौकसी भी बढ़ाई जा रही है. सीमावर्ती जिलों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 'मृतक के परिजन पुलिस के पास नहीं गए मैंने खुद चेक किया है कि अगर डायल हंड्रेड पर कॉल करेंगे तो पुलिस तुरंत पहुंचेगी'.

जीतू पटवारी बोले सरकार नाकाम

मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था और छतरपुर में जहरीली शराब से 4 लोगों की मौत के मामले पर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि वे अलग मूड में है, इसके बाद भी प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों का ये तीसरी मामला है. प्रदेश सरकार इस तरह की घटनाओं को पूरी तरह से रोकने में नाकाम साबित हुई है.

मध्य प्रदेश के छतरपुर में शराब पीने से चार लोगों की मौत, कई बीमार

गौरतलब है कि छतरपुर के हरपालपुर थाने अंतर्गत जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई. छतरपुर की पहली मुरैना जिले में भी जहरीली शराब पीने से 2 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी इसके पहले उज्जैन में भी इस तरह की घटना हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details