भोपाल।छतरपुर जिले में जहरीली शराब से मौतों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि 'जिन लोगों की मौत हुई है, वे कई दिनों से शराब पी रहे थे. उन्होंने कहा कि लाई गई शराब उत्तर प्रदेश के ठेकों की है. अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए सीमावर्ती जिलों पर चौकसी बढ़ाई जा रही है.' उधर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते हैं कि वे इस बार अलग मूड में है और इसके बाद भी जहरीली शराब की यह तीसरी घटना है जिसमें लोगों ने अपनी जान गंवाई है.'
नरोत्तम मिश्रा बोले बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई जाएगी
छतरपुर जिले में जहरीली शराब से हुई चार लोगों की मौत के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि शराब उत्तर प्रदेश के ठेकों से लाई जा रही थी. शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो वहां से शराब लाकर एमपी में स्टॉक करते हैं. इसके साथ ही बॉर्डर पर चौकसी भी बढ़ाई जा रही है. सीमावर्ती जिलों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 'मृतक के परिजन पुलिस के पास नहीं गए मैंने खुद चेक किया है कि अगर डायल हंड्रेड पर कॉल करेंगे तो पुलिस तुरंत पहुंचेगी'.
जीतू पटवारी बोले सरकार नाकाम