मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर नरोत्तम मिश्रा और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने दी श्रद्धांजलि - स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट

कैलाश जोशी के निधन पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्रद्धांजलि दी है. इसी के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने भी कैलाश जोशी के निधन पर दुख जताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर श्रद्धांजलि

By

Published : Nov 24, 2019, 1:30 PM IST

भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री बनने वाले कैलाश जोशी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. रविवार सुबह 11:24 बजे भोपाल के निजी अस्पताल में कैलाश जोशी ने अंतिम सांस ली. कैलाश जोशी के निधन से प्रदेश के सियासी गलियारों में शोक की लहर है. वहीं कैलाश जोशी के निधन पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्रद्धांजलि दी है. इसी के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने भी कैलाश जोशी के निधन पर दुख जताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर श्रद्धांजलि

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राजनीति के एक युग का अंत हो गया है. जोशी पुरोधा राजनीति के संत थे. कैलाश जोशी काजल की कोठरी में रहकर भी बेदाग निकले. उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है.

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि भाजपा में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरी बीजेपी में कैलाश जोशी जैसा व्यक्तित्व किसी का नहीं था और उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details