भोपाल। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 'मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा' अभियान की शुरूआत की. इस कार्यक्रम की कड़ी में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने न्यू मार्केट पहुंचकर लोगों को जागरूक किया.
- 'कोरोना से प्यार तो समाज से बहिष्कार' अभियान चलाएगा पुलिस प्रशासन
गृह मंत्री ने कहा कि यदि कोरोना से प्यार है तो समाज का बहिष्कार है. अब गांधीवादी तरीके से लोगों को समझाइश दी जाएगी. इस दौरान पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए जाएंगे कि, जो व्यक्ति बिना मास्क के दिखता है तो उसके लिए 'कोरोना का प्यार है, समाज से बहिष्कार' स्लोगन लिखा जाएगा. गृह मंत्री ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस बढ़ रहे हैं उसे नहीं रोका गया तो पुरानी परिस्थिति में मध्य प्रदेश पहुंच जाएगा.