मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में मुस्कान अभियान का आगाज, ग्रामीणों तक स्वास्थ्य उपकरण पहुंचाने की होगी कोशिश - Bhopal Collector

राजधानी भोपाल में "मुस्कान" एक विनम्र प्रयास अभियान का शुभारंभ किया गया. जिसकी शुरुआत प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर भोपाल ने किया. यह अभिनव प्रयास भोपाल की सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी और इंडियन टाउन सेवा ने मिलकर किया है.

मुस्कान अभियान का आगाज
मुस्कान अभियान का आगाज

By

Published : Jun 9, 2021, 9:22 PM IST

भोपाल में मुस्कान अभियान का आगाज हुआ है. इस अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना को देखते हुए ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, बीपी इंस्ट्रूमेंट, सेनिटाइजर और मास्क का वितरण किया जाएगा. जिससे ग्रामीण जनता की प्रारंभिक जांच की जा सके और इसका लाभ पाकर कोरोना से बच सकें.

गौरतलब है कि इंडियन टाउन सेवा ने भोपाल में सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी को भोपाल के लिए ऑक्सीमीटर, बीपी इंस्ट्रूमेंट, थर्मल स्कैनर, सेनिटाइजर और एन-95 मास्क उपलब्ध कराए हैं.
सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी ने जमीनी स्तर पर राशन के साथ इंडियन टाउन सेवा की मदद करने के लिए मध्यप्रदेश में इनके साथ साझेदारी की है. इंडिया टाउन सेवा टीम चिकित्सा उपकरण खरीद रही है और इसे स्थानीय संस्था को सौंप रही है. जिससे स्वास्थ्य और चिकित्सा उपकरणों की पूर्ति गांवों तक की जा सके.आपको ये भी बता दें कि इंडियन टाउन सेवा ने ग्रामीण भारत के लिए धन जुटाया है और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर, फ्लो-मीटर, पीपीई किट, थर्मल स्कैनर , बी.पी. मशीन दान की है.पहले भी उन्होंने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लगभग 100 से ज्यादा गांवों की मदद की है. इसी श्रंखला में मध्यप्रदेश के भोपाल में यह सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी भोपाल के साथ काम कर रही है.

इंदौर में बीजेपी ने की मास्क लगाने की अपील, सेवा ही संगठन अभियान-2 के तहत लोगों को किया जागरुक

डॉ.राजीव जैन ने बताया कि हमारा उद्देश्य इंडियन टाउन सेवा के साथ मिलकर गांवों तक लोगों को प्राथमिक जांच और स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाना है, जिससे आने वाली कठिन समस्याओं से बच सकें. और लोगों को कम से कम समस्याओं का सामना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details