भोपाल। रातीबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलेनियम कॉलेज के पास एक युवक की पत्थर से सिर कुचली हुई बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. रहवासियों ने आनन-फानन में पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने बॉडी को बरामद कर तलाश शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
लॉकडाउन के बीच राजधानी में तीन दिन में 3 मर्डर से हड़कंप, अब ये मामला आया सामने
लॉकडाउन के बावजूद अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे है. मिलेनियम कॉलेज के पास एक युवक की पत्थरों से सिर कुचल कर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
राजधानी में लॉकडाउन के बावजूद भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार तीन दिन से 3 मर्डर के मामले सामने आ गए हैं. बता दें कि शुक्रवार को भी एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी. राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र के मिलेनियम कॉलेज के पास युवक की सिर कुचली हुई बॉडी पुलिस ने बरामद की पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी राम को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के चलते आरोपी और उसके परिवार वालों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी और उसका सर पत्थर से कुचल दिया था.
मृतक और आरोपी दोनों ही गांजा तस्करी का काम करते थे. मृतक का नाम रमेश तो आरोपी का नाम राम बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.