भोपाल। राजधानी भोपाल के भौरी क्षेत्र स्थित आईसर कॉलेज के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. करीब 2 एकड़ सरकारी जमीन पर एक निजी स्कूल के निर्माण कार्य को अवैध मानकर उस पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब और प्रभारी नासिर खान के साथ नगर निगम की टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
नगर निगम ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, भौरी स्थित अवैध निर्माण को हटाया - भोपाल अवैध निर्माण
राजधानी भोपाल के भौरी क्षेत्र स्थित आईसर कॉलेज के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. करीब 2 एकड़ सरकारी जमीन पर एक निजी स्कूल के निर्माण कार्य को अवैध मानकर उस पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.
अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब ने कहा कि इस बारे में शिकायत मिली थी कि लगभग 2 एकड़ शासकीय भूमि पर सुदेश नामक निजी स्कूल का निर्माण हुआ है. जांच के दौरान भी यह पाया गया कि यहां अवैध निर्माण चल रहा है, जिसकी सूचना हमने तुरंत जिला प्रशासन को दी. जहां से इस सम्बंध में आदेश पारित किये गए.
जिसके बाद इस निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई. बता दें की भोपाल में नगर निगम और जिला प्रशासन लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. बदमाशों द्वारा हथियाई जमीन पर हुए अवैध निर्माण को भी हटाया जा रहा है. इसके साथ ही रिकॉर्ड निकालकर यह जांच की जा रही है कि शहर में कहां-कहां अवैध निर्माण किए गए हैं. जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई हो रही है. इसी कड़ी में ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.