मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुकुल वासनिक और हरीश रावत पहुंचे ब्यूना विस्ता रिसॉर्ट, विधायकों से करेंगे चर्चा - buena vista resort

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक और हरीश रावत जयपुर के ब्यूना विस्ता रिसॉर्ट पहुंचे. दोनों नेता कांग्रेस विधायकों के साथ राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे.

mukul-wasnik-and-harish-rawat-reached-buena-vista-resort-in-jaipur
ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट

By

Published : Mar 12, 2020, 3:30 PM IST

भोपाल/जयपुर।जयपुर केरिसॉर्ट ब्यूना विस्ता में कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक और हरीश रावत पहुंच गए हैं. बाकी विधायक भी कुछ ही देर में पहुंचेंगे. जहां पर इन सभी विधायकों के साथ मुकुल वासनिक और हरीश रावत बैठकर राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे, साथ ही राज्यसभा के लिए नामांकन पत्रों पर प्रस्तावकों के हस्ताक्षर लेंगे.

मुकुल वासनिक और हरीश रावत पुहंचे ब्यूना विस्ता रिसॉर्ट

मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में चल रही उठापटक के बाद कांग्रेस के 86 विधायकों को जयपुर लाया गया. जयपुर आए विधायकों के लिए दो रिसॉर्ट बुक कराए गए हैं. इनमें कुछ विधायकों को 'ब्यूना विस्ता' रिसॉर्ट में रखा गया है. वहीं, 38 विधायकों को 'ट्री हाउस' रिसॉर्ट में रखा गया है. इन विधायकों के साथ लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगातार संपर्क बना रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details