भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार भोपाल के लाल परेड मैदान में यूथ महापंचायत का आयोजन करने जा रही है. इसमें हजारों की संख्या में युवा शामिल होंगे. युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले भी यहां लिए जाएंगे. प्रदेश के युवा किस तरह आगे बढ़ें और बेहतर काम करें, इसको लेकर विशेष नीति भी बनाई जा रही है.
विक्रांत ने सरकार को घेरा:मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का कहना है कि सरकार किस कदर युवाओं के साथ धोखा कर रही है, वे इसका गुरुवार को खुलासा करेंगे. उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सरकार की युवा नीतियों को लेकर पूरी जानकारी साझा की जाएगी. विक्रांत ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा है. उनका कहना है कि मध्यप्रदेश में बेरोजगारों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. रोजगार के नाम पर युवा कुछ भी नहीं पा रहा है. अगर रोजगार के लिए सड़कों पर आंदोलन किया जाता है तो सरकार की ओर से प्रशासन उन्हें डंडे मारता है.