भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार 3 मार्च के बाद प्रदेश में बादलों के हटने का सिलसिला शुरू हो जाएगा, अधिकांश जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. प्रदेश में 15 मार्च के बाद से तापमान में एकाएक बहुत तेजी से गर्मी आएगी, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा सकता है. हवाओं का रुख बदलने के कारण 5 से 7 डिग्री तक के तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया गया है, इसका सबसे ज्यादा प्रभाव निमाड़ और मालवा क्षेत्र में देखने को मिलेगा. गर्म हवाएं धीरे-धीरे पूरे प्रदेश के तापमान में वृद्धि ला देगी, रात और दिन दोनों के तापमान पर इसका प्रभाव पड़ेगा.
तापमान में होगी बढ़ोतरी:मध्य प्रदेश मौसम विभाग का मानना है कि उत्तर भारत से जो वेदर सिस्टम एमपी आया था उसकी वजह से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए थे. इसके साथ ही कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी भी हुई थी, इस सिस्टम का असर आगामी 24 घंटों में एमपी से खत्म हो जाएगा. बादल छाने की वजह से जो तापमान की बढ़ोतरी थम गई थी, अब उसमें तेजी आएगी. इंदौर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर के साथ नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया है. अब आगामी 24 घंटे में प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.