भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग का अनुमान है कि, बुधवार 1 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. मंगलवार से सक्रिय हुए वेदर सिस्टम की वजह से प्रदेश में कहीं-कहीं मौसम में बदलाव दिखेगा. ऐसे में अगले 2 दिनों तक दोपहर के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है, लेकिन हवाओं का रुख भी बदलेगा. इस दौरान कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते हैं और उत्तर प्रदेश से लगे सीमावर्ती जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. अन्य जिलों में मौसम के सामान्य रहने की उम्मीद है. राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं.
मार्च से बदलेगा मौसम का मिजाज: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मार्च के प्रथम सप्ताह में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. बताया जा रहा है कि, उत्तर भारत में एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होने से फिर एक बार तेज गति से हवाएं चलने का अनुमान जताया जा रहा है. ऐसे में बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. हालांकि, मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तापमान में तेजी दर्ज की गई है. लेकिन उत्तर भारत में सक्रिय हुए वेदर सिस्टम का असर प्रदेश के मौसम में अगले 2 से 3 दिन तक प्रभाव दिखाएगा. इससे अभी तापमान सामान्य बना रह सकता है. वहीं उत्तरी हवाएं तापमान में हल्की सी गिरावट ला सकती है.