मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चक्रवाती तूफान मिचौंग का मध्य प्रदेश में असर, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, 15 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

MP Weather Update: चक्रवाती तूफान मिचौंग का आंशिक असर अब मध्य प्रदेश में भी दिख रहा है. जिसके चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा. ग्वालियर सहित कई जिलों में जोरदार बारिश होगी. जानिये मध्य प्रदेश के मौसम के हाल-

Michong cyclonic Impact in MP
चक्रवर्ती तूफान मिचौंग का मध्य प्रदेश में असर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Dec 6, 2023, 12:24 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के मौसम में बहुत तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अभी भी अधिकांश जिलों में बादल अपना डेरा जमाए हुए हैं. जिसके चलते दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. चक्रवाती तूफान मिचौंग भी प्रदेश के मौसम में अपना प्रभाव दिखा रहा है. इसके असर थे प्रदेश के अनूपपुर बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, ग्वालियर, चंबल, भिंड, शिवपुरी, दतिया में भी बारिश दर्ज की गई है.

ठंडी हवाएं देखाएंगी असर: मौसम में अचानक आ रहे इस बदलाव से दिन के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि रात के तापमान में अभी इसका बहुत ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है. लेकिन जैसे ही उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाएं प्रदेश में अपना असर दिखना शुरू करेंगी तो तेज ठण्ड का असर देखने को मिलेगा. फिलहाल 10 दिसंबर तक अभी मौसम इसी प्रकार बना रहेगा.

कई जिलों में होगी बारिश: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी तीन तरह के वेदर सिस्टम सक्रिय हैं. जिसकी वजह से हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है. इसके चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में अभी भी बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर कई जगह बारिश दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही प्रदेश के मौसम में कोहरे ने भी अपनी दस्तक दे दी है. ग्वालियर चंबल रीवा सागर संभाग के जिलों में काफी कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं, उत्तर भारत से आ रही हवाएं भी धीरे-धीरे कर प्रदेश में ठण्ड के मिजाज को तीखा बना रही हैं.

15 दिसंबर के बाद से शीतलहर:मौसम विभाग के अनुसार,10 दिसंबर के बाद एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा जिसकी वजह से भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी. बादलों के हटने के बाद ही प्रदेश में तेज ठंड का असर देखने को मिलेगा. 15 दिसंबर के बाद प्रदेश के अधिकांश जिलों में शीतलहर चलने की संभावना बन सकती है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में, शहडोल संभाग और रीवा संभाग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ से लगे जिलों में तूफान का आशिक अंश देखने को मिल सकता है.

Also Read:

मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर:प्रदेश के बालाघाट डिंडोरी मंडल अनूपपुर में मध्यम से तेज गति से बारिश हो सकती है. इसके साथ ही दूसरे सिस्टम जो की राजस्थान की तरफ से सक्रिय हुआ है उसके असर से रतलाम, नीमच, मंदसौर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर भारत से लगे ग्वालियर, भिंड, दतिया, मुरैना में भी हल्की बारिश और कोहरे का असर के साथ-साथ उत्तर भारत से आने वाली हवाएं तापमान में गिरावट दर्ज कराएंगी. अलग-अलग जगह पर अलग-अलग वेदर सिस्टम सक्रिय होने के कारण अभी मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.

Last Updated : Dec 6, 2023, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details