भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अफगानिस्तान में बना पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार 29 दिसंबर को उत्तर भारत में पहुंचेगा, इसके प्रभाव से जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के होने से पारा गिरेगा और शीतलहर का असर दिखाई देगा. (MP Weather Today) एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, इसके उत्तर भारत में प्रवेश करते ही पारे में गिरावट आएगी और ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रहने की संभावना है.
नए साल में दिखेगा ठंड का असर:मध्य प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है रात के समय तापमान में गिरावट हो रही है और कल दिन में भी प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रही, जिससे तापमान में कमी आई है. वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर तक मौसम के मिजाज ऐसे ही बने रहने वाले हैं, इस दौरान कहीं-कहीं शीतलहर भी चल सकती है. 29 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने से तापमान बढ़ोतरी हो सकती है, इसके जाने के बाद पारा गिरेगा और नए साल में ठंड अपना असर दिखाएगी. इसके अलावा एक तीव्र आवृति वाले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने पर उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश होगी और इसके आगे बढ़ने के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी.