मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Report अभी 2 दिन मध्यप्रदेश में नहीं मिलेगी सर्दी से राहत, जानिए कैसा रहेगा आज का वेदर - कैसा रहेगा आज का मौसम

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है. जहां कुछ ही दिनों में सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं, तो वहीं एक बार फिर से मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा. फिलहाल आइए जानते हैं कैसा है आज का मौसम और कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज-

Cold Wave in MP
मध्यप्रदेश में शीतलहर

By

Published : Jan 19, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Jan 19, 2023, 11:50 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम इस समय लगातार जारी है. प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर बरकरार है. पिछले 24 घंटों में 36 से ज्यादा जिलों में 10 डिग्री से नीचे पारा दर्ज किया गया है और अगले तीन दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. हालांकि 20 जनवरी से थोड़ी थोड़ी राहत मिलना शुरू होगी. एमपी मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से मौसम में बड़ा बदलाव होगा. 22 और 23 जनवरी को ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्की बारिश के संकेत हैं, साथ ही प्रदेश के कई जिलों में पाला पड़ने की भी संभावना है.

शीतलहर का अलर्ट जारी:मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्वालियर चंबल संभाग के साथ-साथ उमरिया, रतलाम, राजगढ़, रीवा, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और दतिया में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. यहां 16 से 18 घंटे किमी की रफ्तार से सर्द हवाएं चलेंगी. चंबल संभाग के जिलों में और ग्वालियर, छतरपुर, दतिया में पाला भी गिर सकता है. 19 जनवरी की शाम से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तरी भारत के एक्टिव होने से हवाओं का रुख बदलेगा और फिर पारा गिरेगा. 20 जनवरी को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ आएगा और छतरपुर जबलपुर समेत कई जिलों में बादल छाएंगे. 22 और 23 जनवरी को भी घने बादल छाए रहने का अनुमान है.

MP Weather Today: बारिश और बूंदाबांदी फिर बिगाड़ेंगे मौसम का मिजाज! जानिए कैसा रहेगा आज का वेदर

कहीं-कहीं हो सकती है बूंदाबांदी:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर सिस्टम बनेगा. इस वजह से 22 और 23 जनवरी को ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. बांकी जगहों पर बादल छा सकते हैं. पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाने के कारण 20 जनवरी से तापमान बढ़ेगा. 22 और 23 जनवरी को बूंदाबांदी अंचल के कुछ जिलों में हो सकती है, इसके बाद 25 जनवरी से फिर से तीव्र ठंड का तीसरा दौर आएगा. इस दौरान कई जिलों में कोहरा भी छाएगा. पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद 26 जनवरी को फिर से कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है. वहीं 20 से 24 जनवरी तक उत्तर प्रदेश से सटे इलाकों में बारिश की संभावना है.

Last Updated : Jan 19, 2023, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details