भोपाल।मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम इस समय लगातार जारी है. प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर बरकरार है. पिछले 24 घंटों में 36 से ज्यादा जिलों में 10 डिग्री से नीचे पारा दर्ज किया गया है और अगले तीन दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. हालांकि 20 जनवरी से थोड़ी थोड़ी राहत मिलना शुरू होगी. एमपी मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से मौसम में बड़ा बदलाव होगा. 22 और 23 जनवरी को ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्की बारिश के संकेत हैं, साथ ही प्रदेश के कई जिलों में पाला पड़ने की भी संभावना है.
शीतलहर का अलर्ट जारी:मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्वालियर चंबल संभाग के साथ-साथ उमरिया, रतलाम, राजगढ़, रीवा, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और दतिया में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. यहां 16 से 18 घंटे किमी की रफ्तार से सर्द हवाएं चलेंगी. चंबल संभाग के जिलों में और ग्वालियर, छतरपुर, दतिया में पाला भी गिर सकता है. 19 जनवरी की शाम से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तरी भारत के एक्टिव होने से हवाओं का रुख बदलेगा और फिर पारा गिरेगा. 20 जनवरी को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ आएगा और छतरपुर जबलपुर समेत कई जिलों में बादल छाएंगे. 22 और 23 जनवरी को भी घने बादल छाए रहने का अनुमान है.