मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में आदर्श आचार संहिता के दौरान कसा गया सिकंजा, लगभग 300 करोड़ की नकदी, ड्रग्स और आभूषण जब्त

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के दौरान सिकंजा कसते हुए लगभग 300 करोड़ की नकदी, ड्रग्स और आभूषण जब्त किए गए हैं. आइए पढ़िए पूरी खबर-

MP Vidhan Sabha Chunav 2023
300 करोड़ की नकदी ड्रग्स और आभूषण जब्त

By PTI

Published : Nov 18, 2023, 12:32 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी, इसके बाद 40.18 करोड़ रुपये नकदी के अलावा शराब, नशीले पदार्थ, आभूषण और अन्य वस्तुएं जब्त की गईं, जिनकी कुल कीमत लगभग 300 करोड़ रुपये है. एक शीर्ष चुनाव अधिकारी ने शुक्रवार को उसकी जानकारी दी. बता दें कि राज्य की 230 विधानसभा सीट पर शुक्रवार यानि 17 को एमपी में चुवान के लिए वोटिंग हुआ, अब नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

339 करोड़ की अवैध शराब और गहने जब्त: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होने पर आचार संहिता लागू होने के बाद से राज्य भर में प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि फ्लाइंग सर्विलांस टीम (एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने लगभग 339.95 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नशीली दवाएं, नकदी, कीमती धातुएं, सोना, चांदी, आभूषण और अन्य सामग्री जब्त की है.

Also Read:

2018 में इतने करोड़ का सामान हुआ था जब्त:राजन ने कहा, "नौ अक्टूबर से 16 नवंबर तक, इन संयुक्त दलों ने 40.18 करोड़ रुपये नकद, 65.56 करोड़ रुपये की 34.68 लाख लीटर अवैध शराब, 17.25 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ, 92.76 करोड़ रुपये का सोना, चांदी अन्य कीमती धातुएं और 124.18 करोड़ रुपये की अन्य सामग्री जब्त की हैं." अधिकारियों ने बताया कि 2018 के चुनावों में, जब आदर्श आचार संहिता लागू थी, उस अवधि के दौरान ऐसी कार्रवाई में कुल मिलाकर 72.93 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य वस्तुएं जब्त की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details