भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी, इसके बाद 40.18 करोड़ रुपये नकदी के अलावा शराब, नशीले पदार्थ, आभूषण और अन्य वस्तुएं जब्त की गईं, जिनकी कुल कीमत लगभग 300 करोड़ रुपये है. एक शीर्ष चुनाव अधिकारी ने शुक्रवार को उसकी जानकारी दी. बता दें कि राज्य की 230 विधानसभा सीट पर शुक्रवार यानि 17 को एमपी में चुवान के लिए वोटिंग हुआ, अब नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
339 करोड़ की अवैध शराब और गहने जब्त: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होने पर आचार संहिता लागू होने के बाद से राज्य भर में प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि फ्लाइंग सर्विलांस टीम (एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने लगभग 339.95 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नशीली दवाएं, नकदी, कीमती धातुएं, सोना, चांदी, आभूषण और अन्य सामग्री जब्त की है.