भोपाल। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 'मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज 2019' आयोजन किया जा रहा है. यह क्विज दो चरणों में होगी जिसका पहला चरण 7 अगस्त को और दूसरा चरण 5 सितंबर को होगा.
MP टूरिज्म बोर्ड कर रहा 'मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज 2019' का आयोजन, ये छात्र कर सकेंगे शिरकत
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा 'मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज 2019' का आयोजन किया जा रहा है. इस क्विज में नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्र- छात्रा भाग ले सकते हैं.
मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज 2019 का टाइटल प्रश्नों के 'सही उत्तर बताओ हिंदुस्तान का दिल घूम कर आओ' रखा गया है. पहले चरण में सिलेक्ट होने वाली छह टीम के बीच दूसरे चरण में ऑडियो विजुअल मल्टीमीडिया आधारित क्विज होगा. जिसमें पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागी विद्यालय राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे. मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज का उद्देश्य स्कूली छात्र- छात्राओं को प्रदेश के समृद्ध इतिहास, परंपराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगों, कला और प्राकृतिक संवृद्धि से परिचित कराना और उनमें सीखने की प्रक्रिया विकसित करना है.
सभी जिले की पहली 3 टीम को दो रात तीन दिन और तीन उपविजेता टीम को एक रात दो दिन मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में ठहरने के कूपन दिए जाएंगे. संबंधित पर्यटन स्थल तक लाने ले जाने भोजन, रुकने आदि की पूरी व्यवस्था की खर्च मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा वहन करेगा.